केवल व‍िनेश ही नहीं ये ख‍िलाड़ी भी रह चुके हैं MLA, कई तो सांसद भी बने, देखें ल‍िस्ट 

12 OCT 2024

Credit: GETTY/ SOCIAL MEDIA  

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की. विनेश ने पेरिस ओलंपिक के बाद रेसलिंग से संन्यास का ऐलान किया था. इसके बाद से वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हैं. 

विनेश पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं, जो राजनीति के मैदान में भी उतरी हैं. इनसे पहले भी कई खिलाड़ियों ने राजनीति में आने का रास्ता चुना है, जिनमें कई खिलाड़ी MP और MLA भी है. 

इसमें टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का भी नाम शामिल है. गंभीर 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP के टिकट पर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़े थे, जहां उनको जीत मिली थी.

निशानेबाज श्रेयसी सिंह बिहार के जमुई सीट से बीजेपी की विधायक हैं. वहीं क्रिकेटर मनोज तिवारी अभी बंगाल की ममता सरकार में खेल मंत्री है. भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा भी बंगाल में BJP के MLA हैं.

बंगाल में ही पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान TMC के सांसद है. वहीं फुटबॉलर जेजे लालपेखलुआ भी मिजोरम में विधायक हैं, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी राजस्थान में MLA हैं. राज्यवर्धन ने भारत के लिए ओलंपिक में मेडल भी जीता है. 

हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद है. वर्ल्ड कप विजेता कीर्ति आजाद भी कई बार सांसद चुने जा चुके हैं.

इनके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू , मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद कैफ, एस श्रीसंत, विनोद काबंली और चेतन शर्मा भी चुनावी  मैदान में आ चुके हैं. 

रेसलिंग से बजरंग पूनिया ने भी विनेश के साथ ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया था. वहीं विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट भी बीजेपी के साथ हैं.