1 FEB 2025
Credit: Instagram/BCCI/Getty
स्टार विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है.
साहा ने 1 फरवरी (शनिवार) को इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है. साहा ने अपना आखिरी मैच ईडन गार्डन्स में पंजाब के खिलाफ खेला, जिसमें बंगाल को पारी और 13 रनों से जीत मिली.
हालांकि ऋद्धिमान साहा अपने आखिरी मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए. साहा को गुरनूर बराड़ ने पवेलियन लौटाया.
साहा ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा, 'मुझे क्रिकेट का सफर शुरू किए 28 साल हो चुके हैं. पिछले 28 सालों में अपने देश, राज्य, जिले, क्लब, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात रही. मैं जो कुछ भी हूं, वह सब क्रिकेट की वजह से है.'
साहा कहते हैं, 'उतार-चढ़ाव से भरा एक शानदार सफर, कुछ यादगार पुरस्कार, कुछ मजेदार पलों ने मुझे धीरे-धीरे एक इंसान बनाया. आखिरकार सभी चीजें खत्म होनी ही हैं. इसी वजह से, मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.'
साहा ने आगे लिखा, 'मैं अपना बाकी जीवन परिवार और दोस्तों के साथ बिताऊंगा एवं नए अध्याय की प्रतीक्षा करूंगा. मैं अपने माता-पिता, बड़े भाई (अनिर्बान) और अपनी फैमिली को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे सपनों को हासिल करने की अनुमति दी.'
साहा ने लिखा, 'साथ ही पत्नी (रोमी), बेटी (अन्वी), बेटे (अन्वय) और ससुराल वालों का बहुत आभारी हूं, जिसने मुझे जीवन में किसी भी बाधा का सामना करने के लिए मजबूत बनाया.'
40 साल के साहा ने उन खिलाड़ियों का भी शुक्रिया अदा किया, जिनके साथ उन्होंने क्रिकेट खेला. साहा ने फैन्स, कोचों और बीसीसीआई का भी आभार जताया. साहा ने उन सभी आईपीएल टीमों को धन्यवाद कहा, जिनका वो पार्ट रहे.
साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की 1353 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले.
बतौर विकेटकीपर साहा ने टेस्ट में 92 कैच और 12 स्टम्पिंग किए. साहा कौ नौ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भी भाग लेने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 41 रन बनाए.
साहा ने 170 आईपीएल मैचों में 24.25 के एवरेज से 2934 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे. आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए फाइनल में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी.