7 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इसके लिए 1574 खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है.
इसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. लिस्ट में कुल 1,224 अनकैप्ड, 320 कैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 क्रिकेटर हैं. सूची में 48 कैप्ड भारतीय भी शामिल हैं.
हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने चौंकाया है. टीम से रिलीज होने के बाद उन्होंने ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.
साहा ने अपनी पिछली टीम गुजरात टाइटंस (GT) को बता दिया था कि वो अब IPL नहीं खेलेंगे. यही वजह भी रही कि गुजरात टीम ने साहा को रिटेन नहीं किया.
गुजरात ने अपने पहले ही सीजन 2022 में खिताब जीता था. तब साहा टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज रहे थे. क्रिकइंफो के अनुसार साहा ने चोटों के चलते यह फैसला लिया है.
ऋद्धिमान साहा का कहना है कि वो पिछले सीजन ही क्रिकेट से दूर जाना चाहते थे, मगर सौरव गांगुली ने उन्हें इस साल घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेले के लिए पुश किया.
ऋद्धिमान साहा ने IPL में अब तक कुल 170 मुकाबले खेले, जिसमें 2934 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 13 फिफ्टी भी जमाई हैं. साहा ने 40 टेस्ट और 9 वनडे भी खेले हैं.