भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट मैच चल रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में है.
हर किसी की नज़रें अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर हैं, ऑस्ट्रेलिया के बाद वहां कौन पहुंचेगा?
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के अलावा श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच भी मैच चल रहा है, जिसपर फाइनल का टिकट निर्भर है.
यहां श्रीलंका अभी मज़बूत स्थिति में है, अगर वह इस मैच में जीत दर्ज करता है तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ेंगी.
अगर श्रीलंका पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है, तब वह WTC में तीसरे नंबर पर पहुंचेगा.
साथ ही अगर टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट हार जाती है, तब वह तीसरे पर पहुंचेगी और श्रीलंका को फायदा पहुंचेगा तो वह दूसरे नंबर पर होगी.
यानी टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल का सपना टूट सकता है, हालांकि श्रीलंका-न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट ड्रॉ होता है तब टीम इंडिया दूसरे नंबर पर होगी.
ऑस्ट्रेलिया पहले ही WTC के फाइनल में पहुंच चुकी है, जो भी टीम टॉप-2 में रहेगी वही फाइनल खेल सकती है.