Aajtak.in/Sports
WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया पूरी तरह कमर कस चुकी है.
इस खास टेस्ट के लिए टीम इंडिया जोर-शोर से तैयारी करने में जुटी हुई है.
फिलहाल इस टेस्ट में टीम इंडिया जो जर्सी पहनकर खेलेगी, उसके फोटोज रिवील कर दिए गए हैं.
इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज दिख रहे हैं.
यह सभी फोटोज BCCI ने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए, इनमें टीम के अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा के साथ WTC फाइनल में शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं.
वहीं विकेट के पीछे केएस भरत ही कमान संभालेंगें. इस बात की वकालत कई क्रिकेट एक्सपर्ट कर चुके हैं.
ऐसे में केएल राहुल की जगह टीम में शामिल हुए ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे.
वहीं तीसरे पेसर के रूप में जयदेव उनादकट, उमेश यादव और शार्दुल में टक्कर रह सकती है.
रवींद्र जडेजा का खेलना निश्चित है, ऐसे में आर अश्विन को भी टीम में शामिल कर स्पिन अटैक को डबल किया जा सकता है.