टीम इंडिया में मिली 'जेम्स एंडरसन' को जगह! 

Aajtak.in/Sports

28 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

7 जून से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ WTC फाइनल खेलेगी. इसके लिए कई ख‍िलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं.

यह मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया खूब जोर शोर से प्रैक्ट‍िस कर रही है.

हाल में टीम इंडिया के एडिडास की किट में प्रैक्ट‍िस करते हुए फोटोज, वीडियो  BCCI की ओर से शेयर किए गए थे.

इसमें शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, उमेश यादव और टीम स्टाफ के लोग दिख रहे हैं.

इस दौरान टीम इंडिया का एक फोटो बहुत चर्चा में हैं. दरअसल, कुछ फैन्स ने कहा कि टीम इंडिया में तो इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन आ गए हैं.

दरअसल, यह शख्स सोहम देसाई हैं. जो दिखने में हूबहू इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन की तरह लग रहे हैं.  

सोहम टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशन‍िंग कोच हैं. वह टीम को प्रैक्ट‍िस के दौरान कुछ बता रहे हैं.

वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर पौने दो लाख फॉलोअर्स हैं.

कुल मिलाकर सोहम के लुक के कारण कई फैन्स चक्कर में पड़ गए. सोशल मीडिया पर उनके कई फोटो शेयर हुए.

बहरहाल, विराट कोहली-मोहम्मद स‍िराज भी हाल में टीम इंडिया के साथ जुड़े. वहीं अन्य ख‍िलाड़ी आईपीएल खत्म होते ही टीम में जुड़ेंगे.

वहीं हाल में टीम का वीडियो BCCI ने शेयर किया था. जिसमें कप्तान रोहित समेत अन्य ख‍िलाड़ी कह रहे हैं कि टीम ने WTC फाइनल में पहुंचने के लिए लंबा सफर तय किया है.