टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से खेला जाना है.
Credit: BCCI/Gettyफाइनल मुकाबले के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत कुछ खिलाड़ी लंदन पहुंच भी चुके हैं.
इसी बीच बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट जारी कर दी गई है.
नई ट्रेनिंग किट ब्लू कलर की है, जिसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ काफी जच रहे हैं.
फाइनल मुकाला लंदन के ओवल में मैदान में खेला जाना है, जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे स्टार प्लेयर्स अभी लंदन नहीं पहुंचे हैं.
इन खिलाड़ियों के आईपीएल फाइनल (28 मई) के बाद टीम से जुड़ने की संभावना है.