Aajtak.in/Sports
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था.
अक्षर इसके बावजूद मैदान पर छाए रहे. बतौर सब्सटीट्यूट प्लेयर अक्षर ने कमाल का खेल दिखाते हुए मिचेल स्टार्क को रन-आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 104वें ओवर में यह वाकया हुआ. स्टार्क ने मोहम्मद सिराज की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया और रन के लिए दौड़ पड़े.
इसी बीच लेकिन अक्षर पटेल ने तेजी से गेंद की तरफ झपट्टा मारते हुए उसे एक हाथ से उठाया और विकेट पर सीधा थ्रो किया.
मिचेल स्टार्क क्रीज से काफी दूर रह गए और उन्हें पवेलियन लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रनों का स्कोर खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली.