WTC फाइनलWTC फाइनल से पहले कंगारू टीम में बवाल, वॉर्नर ने बोर्ड को लिया आड़े हाथ

Aajtak.in/Sports

2 June 2023

Credit: Getty, Social Media

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाना है.

इस महामुकाबले से पहले कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है.

दरअसल में 2018 के बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद वॉर्नर की कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध लगा था, जिसे लेकर वह अपने क्रिकेट बोर्ड के रवैये से खुश नहीं हैं.

वॉर्नर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, 'मैं इस पूरे मामले को उजागर नहीं करना चाहता था, लेकिन वे जवाब नहीं दे रहे थे. किसी की जवाबदेह नहीं दिख रही थी और कोई निर्णय नहीं लेना चाहता था.'

वॉर्नर ने कहा, 'आपके पास एक ऐसा प्रशासन है जिसमें नेतृत्व की कमी है. वॉर्नर ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मुद्दे को खींचता रहा और इससे उनको निराशा हुई.

नवंबर 2022 में वॉर्नर ने कप्तानी पर से बैन हटाने के लिए एक अपील दायर की थी. इसके बाद वॉर्नर को तीन सदस्यीय स्वतंत्र पैनल के सामने सुनवाई में शामिल होना था.

हालांकि पैनल ने फैसला किया कि मामले की सुनवाई निजी तौर पर होगी. इससे नाराज होकर वॉर्नर ने अपील वापस ले ली थी.