Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन शर्मनाक खेल दिखाया.
चेतेश्वर पुजारा और ओपनर शुभमन गिल ने जिस तरीके से विकेट गंवाया वह काफी चौंकाने वाला था.
पुजारा और गिल गेंद को छोड़ने के चक्कर में बोल्ड हुए. दोनों के आउट होने का तरीका एक जैसा था.
चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व रवि शास्त्री का गुस्सा फूट पड़ा.
शास्त्री ने कहा कि गिल की गलती समझ में आती है क्योंकि अभी इस युवा खिलाड़ी के शुरुआती दिन हैं, लेकिन 100 टेस्ट खेलने वाले पुजारा से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
शास्त्री कहते हैं, 'हम इंग्लैंड में गेंद छोड़ने के बारे में बात करते हैं और हम हमेशा यह कहते हैं कि आपका ऑफ स्टंप कहां है. आपको पता ही नहीं था कि आपका ऑफ स्टंप कहां है.'
शास्त्री कहते हैं, 'शुभमन गिल अपने फुटवर्क के साथ थोड़ा आलसी दिखा. वह युवा है और सीख लेगा, लेकिन पुजारा यह देखकर बहुत निराश होंगे. इसलिए यह पता होना चाहिए कि आपका ऑफ स्टंप कहां है.'