Aajtak.in/Sports
भारतीय टीम इन समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) का फाइनल खेल रही है.
मुकाबले के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए.
इस दौरान रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया.
ट्रेविस हेड को आउट करते ही जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर बन चुके हैं.
जडेजा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 266 विकेट चटकाए थे.
रंगना हेराथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार (433 विकेट) करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं.