भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से होना है.
Credit: Getty Imagesइस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
स्पिनर टॉड मर्फी कैरम बॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं, जो कोहली-रोहित जैसे बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी है.
आपको बता दें कि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कैरम गेंद फेंकने में माहिर हैं.
मर्फी ने कहा, 'मैं अभी भी कैरम बॉल पर काम कर रहा हूं, लेकिन आर. अश्विन की तरह परिपक्व नहीं हो पाया हूं.'
22 साल के टॉड मर्फी ने इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए पदार्पण किया था.
मर्फी ने चार टेस्ट मैचों की उस सीरीज में 25.21 की औसत से 14 विकेट लिए.