Aajtak.in/Sports
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से ओवल में खेला जाना है.
इस मैच में सबकी निगाहें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जिनके पास कुछ बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका है.
कोहली यदि फाइनल मुकाबले में 164 रन बनाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रनों के मामले में राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे.
राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों में 2143 रन बनाए, वहीं कोहली के नाम पर 24 टेस्ट मैचों में 1979 रन दर्ज हैं.
कोहली यदि 171 रन बनाते हैं तो वह टेस्ट रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल जाएंगे. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 8586 रन बनाए थे.
सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के क्रम में कोहली वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स से भी आगे निकल जाएंगे. रिचर्ड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 8540 रन बनाए थे.
कोहली फाइनल में शतक लगाते ही पोंटिंग और गावस्कर को भी पछाड़ देंगे. पोंटिंग, गावस्कर, स्टीव स्मिथ और कोहली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में 8-8 शतक लगाए हैं.
कोहली ने अबतक 108 टेस्ट मैचों में 8416 रन बनाए हैं, जिसमें 28 शतक शामिल रहे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 11 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.