Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
मुकाबले में हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ सवालों के दायरे में हैं. अब राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिग करने के फैसले पर सफाई दी है.
द्रविड़ ने सौरव गांगुली के साथ बातचीत में कहा, 'हमारे पर कोई प्रेशर नहीं था. हमने टेस्ट मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया क्योंकि बादल छाए हुए थे और पिच पर काफी घास थी.'
द्रविड़ कहते हैं, 'इसलिए, हमने सोचा कि बाद में पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा और यहां यही स्थिति थी. हाल के दिनों में अधिकांश टीमों ने इंग्लैंड में पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुना है.'
द्रविड़ ने बताया, 'शुरुआती दिन पहले सत्र में हमने उनके तीन विकेट गिरा दिए थे और फिर हमने अगले दो सत्रों में बहुत सारे रन लीक किए. यहां तक कि अगर हम उन्हें 300 रन पर आउट कर देते, तो हम खेल में बने रहते.'
भारत के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे.
कोहली-रोहित और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाज 40 के पार पहुंचे, लेकिन इसे शतक में नहीं बदल सके.