Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हो रही है.
मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन भी सुर्खियों में रहे.
मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी के दौरान सोते हुए पाया गया.
हालांकि लाबुशेन ज्यादा देर नहीं सो पाए क्योंकि मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया.
इसके बाद लाबुशेन अपनी नींद तोड़कर बैटिंग करने आए. इस वाकये का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
क्रीज पर उतरने के बाद मार्नस लाबुशेन को सिराज ने अपनी खतरनाक गेंदों से काफी परेशान किया.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई.