वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाना है.
Credit: Getty Imagesओवल में होने वाले इस मुकाबले के दौरान बारिश की भी संभावना बनती दिख रही है, जो कतई अच्छे संकेत नहीं हैं.
अच्छी बात यह है कि फाइनल मैच के लिए 12 जून को रिजर्व-डे रखा गया है, ताकि खेल खराब होने की स्थिति में ओवरों की भरपाई हो सके.
Credit: Getty Imagesशुरुआती पांच दिनों में बारिश या अन्य कारणों के चलते खेल प्रभावित होने की स्थिति में रिजर्व-डे का उपयोग किया जाएगा.
फिर भी यदि WTC फाइनल ड्रॉ पर समाप्त होता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में कंगारू टीम पहले और टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रही थी.
फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.