Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज आर. अश्विन को प्लेइंग-11 जगह नहीं मिली थी.
अब फाइनल मुकाबले में करारी हार के बाद आर. अश्विन ने अपनी टीम का खुलकर सपोर्ट किया है.
अश्विन ने लिखा, 'चीजों के गलत साइड पर समाप्त होना निराशाजनक रहा. फिर भी यहां तक पहुंचने के लिए पिछले दो साल में किया गया प्रयास शानदार था.'
अश्विन कहते हैं, 'जो कुछ भी चल रहा है उस सबके बीच मुझे लगता है कि WTC में खेलने वाले मेरे सभी साथियों और खासकर कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देना बहुत महत्वपूर्ण है, जो चट्टान की तरह हमारा सपोर्ट करने के लिए डटे रहे.'
फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 444 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम पांचवें दिन लंच से पहले ही सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीता है. पहले सीजन में न्यूजीलैंड की टीम चैम्पियन बनी थी.