'IPL में तो ऐसा नहीं कहते...', कप्तान रोहित पर आगबबूला हुए गावस्कर

Aajtak.in/Sports

12  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर हैं.

रोहित शर्मा ने करारी हार के बाद कहा था कि WTC के फाइनल में तीन मैच होने चाहिए.

अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस बयान के लिए रोहित शर्मा को खरी-खोटी सुनाई है.

गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'आप WTC के पहले मैच से ही जानते हैं कि फाइनल सिर्फ एक बार होने वाला है. ऐसे में आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा. जैसे आप आईपीएल की तैयारी करते हैं, आप बेस्ट ऑफ थ्री नहीं कहते.'

गावस्कर ने कहा, 'हर किसी का एक या दो दिन खराब हो सकता है, लेकिन सीजन की पहली गेंद से पहले आप जानते हैं कि क्या रहने वाला है. ऐसे में आप बेस्ट ऑफ थ्री के लिए नहीं कह सकते हैं. कल, आप कहेंगे कि बेस्ट ऑफ फाइव होना चाहिए.'

कप्तान रोहित शर्मा का WTC फाइनल मुकाबले में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

रोहित ने पहली पारी में 15 और दूसरी इनिंग्स में 43 रन बनाए थे. दोनों ही पारियों में रोहित एलबीडब्ल्यू आउट हुए.