Aajtak.in/Sports
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से ओवल में खेला जाना है.
इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 पर एक नजर डालते हैं.
कप्तान रोहित शर्मा, युवा ओपनर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा टॉप-3 बल्लेबाज होंगे.
इसके बाद विराट कोहली चौथे और टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे पांचवें नंबर पर उतरेंगे.
केएस भरत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की पूरी उम्मीद है.
ओवल के मैदान पर स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है. ऐसे में रवींद्र जडेजा के साथ आर. अश्विन के भी खेलने की संभावना है.
शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा होंगे.
जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, ईशान किशन और अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है.