WTC: टीम इंडिया टॉप पर, BAN को भारी नुकसान, जानें PAK का हाल

22 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 280 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की.

इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

भारतीय टीम तालिका में पहले स्थान पर है. उसके अब तक 10 मैचों में 7 जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 86 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 71.66 है. भारत को अब मौजूदा चक्र में 9 मैच और खेलने हैं.

भारतीय को नवंबर में पांच टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. उस दौरे से पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ 1 और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने हैं. इन 9 टेस्ट मैचों में भारत यदि चार मैच जीत जाता है, तो भारत की फाइनल में एंट्री लगभग तय हो जाएगी.

WTC टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 62.50 है. न्यूजीलैंड की टीम WTC टेबल में तीसरे स्थान पर है.

इसके बाद श्रीलंका चौथे, इंग्लैंड पांचवें और बांग्लादेश छठे पायदान पर है. बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट मैच से पहले चौथे नंबर पर था, लेकिन भारत से मिली हार से उसे नुकसान हुआ.

साउथ अफ्रीका सातवें, पाकिस्तान आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है. कहने का अर्थ यह है कि WTC टेबल में पाकिस्तान सिर्फ वेस्टइंडीज से आगे है.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलेंगे.

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.