WTC टेबल में बांग्लादेश ने भारत को पछाड़ा, पाकिस्तान टॉप पर कायम

02 DEC 2023

Credit: Getty Images

बांग्लादेश ने यादगार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 150 रनों से मात दे दी. अपने घर में बांग्लादेश की न्यूजीलैंड पर यह पहली टेस्ट जीत रही.

इस जीत के चलते बांग्लादेशी टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा हुआ है और वह भारत को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

बांग्लादेश ने WTC के मौजूदा सीजन में एक मैच जीता है और उसके 100 प्रतिशत अंक एवं 12 प्वाइंट्स हैं. वहीं भारत ने दो में से एक मैच जीता है, जबकि उसका एक मैच ड्रॉ रहा. भारत के 66.67 प्रतिशत अंक और 16 प्वाइंट्स हैं.

चूंकि प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण होता है, इसलिए भारतीय टीम अभी बांग्लादेश से पीछे है.

अंकतालिका में पहले नंबर पर पाकिस्तान टीम है जिसने अपने दोनों मैच जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया चौथे और वेस्टइंडीज पांचवें पायदान पर है.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी प्वाइंट्स सिस्टम से जड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे.

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे.