Aajtak.in/Sports
WWE के दिग्गज पहलवान रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) के बीच खौफनाक लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह थ्रोबैक वीडियो Summer Slam 2022 का है. जिसे एक बार फिर से WWE ने शेयर किया है.
इस वीडियो में पहले Brock Lesnar जेसीबीनुमा ट्रैक्टर पर आते हुए दिख रहे हैं. पहले उनकी Roman Reigns से कहासुनी होती है.
कुछ देर बाद Brock Lesnar गुस्से में Roman Reigns के ऊपर कूद जाते हैं और मुक्कों की बौछार कर देते हैं.
इसके बाद Brock Lesnar, Roman Reigns को जेसीबी से रिंग समेत पलट देते हैं. फिर वो रिंग में लेटकर कुटिल मुस्कान दिखाते हैं.
इसके बाद Roman Reigns को गुस्सा आता है वो बेल्ट से Brock Lesnar को चित कर देते हैं.
फिर वो यहीं नहीं रुकते और ब्रॉक लेसनर के ऊपर कुर्सी, फर्नीचर, लोहे की सीढ़ी समेत सारा सामान रख देते हैं.
वैसे Roman Reigns के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. उन्हें पिछले सप्ताह ही 1,294 दिनों में पहली बार पिन किया गया था.
हाल में Roman Reigns के आधिकारिक टिकटॉक अकाउंट पर भी बैन लगा दिया गया है.