WWE का जिक्र होते ही फैन्स को अंडरटेकर और केन की याद आ जाती है.
PIC: Getty ImagesWWE में स्टोरीलाइन के दौरान अंडरटेकर और केन ने एक दूसरे की भाई की भूमिका निभाई.
इस दौरान ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन सरीज के लिए इन दोनों ने एक साथ कई फाइट लड़ीं.
केन और अंडरटेकर की जुगलबंदी को देखकर ऐसा लगता था कि जैसे दोनों सगे भाई हों.
लेकिन सच यह है कि रियल लाइफ में केन और अंडरटेकर सगे भाई नहीं हैं और वे सौतेले भाई हैं.
हालांकि अंडरटेकर एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो केन को अपना भाई मानते हैं.
केन और अंडरटेकर रिंग में आमने-सामने भी हुए, जिसका फैन्स ने खूब लुत्फ लिया.