WWE को भारत में देखने वाले करोड़ों लोग हैं. 90’s किड्स जब बड़े हो रहे थे, तब इन फाइट को देखने का काफी क्रेज़ होता था.
Photos: WWEWWE के पुराने सुपरस्टार्स की काफी फैन फॉलोइंग रहती है. इन्हीं में से एक The Big Show थे. अपने भारी-भरकम शरीर से वह विरोधियों की हालत खराब कर देते थे.
WWE के चाहने वालों के लिए हम Big Show से जुड़ी अहम जानकारी देते हैं और बताते हैं कि आखिर बिग शो अब क्या कर रहे हैं...
The Big Show का असली नाम पॉल वाइट है, अभी उनकी उम्र 51 साल है. अमेरिका के साउथ कैरोलिवना से आने वाले पॉल ने बिग शो कैरेक्टर नाम से अपनी पहचान बनाई.
Big Show का जन्म अमेरिका के साउथ कैरोलिना में 1972 में हुआ था. उन्हें एक बीमारी थी, जिसकी वजह से कम उम्र में ही उनका वज़न और हाइट ज्यादा हो गई.
साल 1994 में पॉल वाइट किसी के संपर्क में आए और उनके भारी शरीर की वजह से उन्हें रेसलिंग में आने का ऑफर मिला. उन्होंने सबसे पहले WWA ज्वाइन किया था.
पॉल वाइट ने 1995 से 1999 तक वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग, 1999 से 2021 तक वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (बाद में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) तक हिस्सा लिया. पहले वह द जायंट और बाद में बिग शो बनकर आए.
बिग शो ने 1990 के दौरान एक सर्जरी कराई, जिसने उनकी बीमारी को ठीक किया. रेसलिंग में आने तक उनके जूते का साज 22 5E था, जबकि 64 इंच की छाती थी. 2005 में उन्होंने एक बस खरीदी, क्योंकि वह किसी अन्य वाहन में नहीं बैठ पाते थे.
साल 2021 में बिग शो ने WWE को छोड़ दिया और ऑल एलीट रेसलिंग को चुना. यहां पर वह कमेंट्री करते हुए नज़र आते हैं, इसके अलावा उन्होंने रिंग में भी कुछ शो किए. AEW में अभी बिग शो कुछ मैच खेले हैं, जबकि अधिकतर वह कमेंट्री करते हैं.