WWE का स्टार रेसलर घायल, ट्रिपल एच ने उड़ाया 'मजाक'! 

Aajtak.in/Sports

4 July 2023

Credit: Social Media

WWE के प्रीमियम इवेंट 'मनी इन द बैंक' का आयोजन 1 जुलाई को हुआ.

'मनी इन द बैंक' में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हार मिली. इस तरह उनकी साढ़े तीन साल बाद बादशाहत खत्म हुई. 

रोमन रेंस और उनके पार्टनर सिकोआ (Solo Sikoa) को ‘द उसोज’ ने ब्लडलाइन सिव‍िल वार मैच के तहत हराया.

वहीं एक अन्य WWE सुपरस्टार 'मनी इन द बैंक 2023' इवेंट के पोस्ट मैच के बाद घायल हो गया.  

इस बात की जानकारी दिग्गज रेसलर और WWE के चीफ कंटेट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने 'मनी इन द बैंक 2023' इवेंट के बाद दी. 

अपने जमाने के धाकड़ रेसलर Triple H ने कहा यह सुपरस्टार बैकस्टेज एर‍िया में चलने के दौरान घायल हो गया.

हैरानी की बात यह रही कि Triple H ने उस पहलवान का नाम नहीं बताया जिसे चोट लगी थी. 

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि रेसलर को शर्मिंदगी से बचाने के लिए वह नाम का खुलासा नहीं करेंगे. 

Triple H ने कहा, ' रिंग में मैच खत्म होने के बाद यह रेसलर वापस जा रहा था, तभी उसकी टखना मुड़ गया.'