गांजे के साथ पकड़ी गई WWE की फेमस महिला रेसलर, लगा भारी जुर्माना

16 DEC 2023

Credit: Instagram/Getty

WWE की स्टार रेसलर लिव मॉर्गन काफी मुश्किलों में हैं. लिव को फ्लोरिडा पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया.

पुलिस ने लिव मॉर्गन की कार से लगभग 20 ग्राम गांजा भी जब्त किया. नशीली दवाएं रखने के आरोप में मॉर्गन के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. 

हालांकि देर शाम लिव मॉर्गन को 3000 डॉलर (लगभग 2.50 लाख रुपये) के बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया.

लिव मॉर्गन कंधे की चोट के चलते पिछले पांच महीनों से एक्शन से बाहर हैं. उन्हें आखिरी बार 'आयरन क्लॉ' के प्रीमियर में देखा गया था.

29 साल की लिव मॉर्गन ने WWE करियर में कई खिताब अपने नाम किए हैं.

मॉर्गन ने 2022 में महिलाओं का मनी इन द बैंक मैच जीता. फिर उन्होंने रोंडा राउजी को हराकर स्मैकडाउन महिला चैम्पियनशिप जीती.

लिव मॉर्गन WWE में रकेल रोड्रिग्ज के साथ महिला टैग टीम खिताब भी जीत चुकी हैं.