WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल ने अपनी गर्लफ्रेंड टोनी कैसानो के साथ सगाई कर ली है.
PIC: Instagramसोन्या ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'यह हमेशा तुम थी. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इसे खास बनाने में मदद की.'
PIC: Instagramएक तस्वीर में सोन्या अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर रही हैं. वहीं एक फोटो में अंगूठी की रस्म अदायगी हो रही है.
टोनी कैसानो पेशे से एक फिटनेस मॉडल हैं और उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं.
29 साल की सोन्या डेविल और टोनी कैसानो पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थीं.
पिछले महीने SmackDown वूमेन्स चैम्पियनशिप के लिए सोन्या डेविल का मुकाबला चार्लोट फ्लेयर के साथ हुआ था.
उससे पहले सोन्या ने कमबैक करते हुए रोंडा राउजी को हराया था. रोंडा के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही है.