WWE महिला पहलवान हुईं रोमांटिक, मंगेतर पर लुटाया प्यार, PHOTOS

Aajtak.in/Sports

23 June 2023

Credit: WWE, Social Media

पूर्व WWE सुपरस्टार मैंडी रोज (Mandy Rose) ने अपने लाइफ पार्टनर के साथ एक फोटो शेयर किया.

इस फोटो में उनकी पार्टनर सैबी संग लव केमेस्ट्री साफ तौर पर झलक रही है. 

मैंडी Amanda Saccomanno नाम से भी जानी जाती हैं.

मैंडी ने इंस्टाग्राम पर अपने पार्टनर सैबी को संबोध‍ित करते हुए ल‍िखा- जिस तरह से तुम मुझे देखते हो, मुझे अच्छा लगता है. मिस यू बू.

वहीं सैबी ने भी जवाब में एक इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें वह मैंडी के साथ समंदर किनारे इंटीमेट दिख रहे हैं.

मैंडी ने सैबी के साथ 18 सितंबर 2022 को अपनी इंगेजमेंट के फोटो शेयर किए थे.

सैबी भी पूर्व में NFL ख‍िलाड़ी रह चुके हैं. इसके अलावा वह प्रो रेसलर भी रहे हैं.

मैंडी 2015 से 2015 में WWE के सर्किट में नजर आई थीं. 2022 में एक वेबसाइट से जुड़ गई थीं.

इस वेबसाइट से जुड़ने के बाद उन्हें WWE से रिलीज कर दिया गया था. वेबसाइट पर आपत्त‍िजनक सामग्री शेयर की जाती है. 

मैंडी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ही 35 लाख से अध‍िक फॉलोअर्स हैं.

रेसलर मैंडी रोज रक़ेल रोड्रिग्ज को स्ट्रीट फाइट मैच में हराकर NXT महिला चैम्पियनशिप जीती थी.