Date: 06.03.2023 By: Aajtak Sports

WWE के सबसे भारी रेसलर की कहानी!

Yokozuna 

WWE की दुनिया में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी जान गंवा दी. WWE इतिहास के सबसे भारी रेसलर्स में से एक माने जाने वाले Yokozuna भी इन्हीं में से एक रहे.

Photos: WWE

Yokozuna ने WWE में भी सूमो स्टाइल रेसलिंग की थी और काफी कम उम्र में वह हॉल ऑफ फेम में शामिल हो गए थे. लेकिन 34 साल की उम्र में वह होटल के कमरे में मृत मिले थे.

Photos: WWE

साल 1966 में अमेरिका में पैदा हुए Yokozuna का असली नाम Agatupu Rodney Anoa'i था, उन्होंने करीब 16 साल तक रेसलिंग की.

Photos: WWE

Yokozuna Anoaʻi फैमिली का हिस्सा थे, जो लंबे वक्त से रेसलिंग में रही. 1984 में उन्होंने रेसलिंग की शुरुआत की और जापानी फाइट को ही आगे बढ़ाया.

Photos: WWE

साल 1992 में Yokozuna ने WWE में डेब्यू किया, वह जापानी टीम के साथ फाइट करने रिंग में उतरे थे. 

Photos: WWE

शुरुआत के कुछ साल तक Yokozuna ने टीम के साथ फाइठ की, लेकिन बाद में वह अकेले भी रिंग में उतरे.

Photos: WWE

Yokozuna जब रिंग में थे, तब उनका वजन 500 LBS तक था. लेकिन बाद में वह ओवरवेट होने लगे और उनका वजन 700 पाउंड तक पहुंचा.

Photos: WWE

WWE ने इस दौरान Yokozuna को रेसलिंग से अलग कर दिया था. साल 2000 में 34 साल की उम्र में Yokozuna की मौत हो गई थी.

Photos: WWE

Yokozuna तब इंटरनेशनल टूर पर थे और लिवरपूल के होटल में रुके थे, जहां वह मृत पाए गए थे. शुरुआत में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था.

Photos: WWE

हालांकि बाद में यह रिपोर्ट किया गया कि Yokozuna की मौत लंग में ब्लॉकेज की वजह से हुई थी. Yokozuna को बाद में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.

Photos: WWE