09 Dec 2024
6 फुट 4 इंच के वीर महान का असली नाम रिंकू राजपूत है. वो हाल ही में वृंदावन पहुंचे, जहां वो प्रेमानंद महाराज जी से मिलने के लिए एंकातिक वार्तालाप में पहुंचे.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
वीर महान ने महाराज जी से कहा कि उन्हें भगवत प्राप्ति करनी है. यह सुनकर प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि यही इस जीवन का सार है.
भजन मार्ग यूट्यूब चैनल से इसका वीडियो शेयर किया गया. आखिर में वीर महान ने एक भजन भी गाया, लेकिन वो इसी दौरान भावुक हो गए.
महाराज जी ने वीर महान से कहा कि आप भगवत प्राप्ति के लिए चलिए. इसमें आपको जो सहयोग चाहिए तन से, मन से, वचन से वो हम आपको दे सकते हैं.
महाराज जी ने कहा- वीर महान ऐसे बनो की माया को परास्त कर दो. सिंह की तरह दहाड़ते हुए माया को पछाड़ दो. संत भी बनोगे तो वीर महान ही बनोगे.
यूपी के गोपीगंज से आने वाले वीर महान अमेरिका में बस गए थे. रेसलिंग से पहले वो एक प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर थे. बेसबॉल में रिंकू सिंह एक पिचर की भूमिका में नज़र आते थे.