Aajtak.in/Sports
जॉन सीना 8 सितंबर को हैदराबाद में WWE Superstar Spectacle में नजर आएंगे.
वहीं जॉन सीना विंडहैम रोटुंडा उर्फ ब्रे वायट की मौत से काफी टूट गए हैं.
उनकी मौत के बाद जॉन सीना का भी रिएक्शन आया. सीना की रोटुंडा के साथ प्रतिद्वंदिता जगजाहिर रही है.
जॉन सीना ने अपने ट्ववीट में लिखा, " विंडहैम रोटुंडा के निधन की खबर से मैं सदमे में हूं. "
सीना ने कहा उनके साथ जो समय बिताया उसके लिए वह आभारी हैं. उनका जाना बहुत दुखद है.
WWE के रेसलर द मिज, मिक फॉली, द रॉक (ड्वेन जॉनसन) ने भी रोटुंडा के प्रति संवेदना व्यक्त की.
WWE के रेसलर द मिज, मिक फॉली, द रॉक (ड्वेन जॉनसन) ने भी रोटुंडा के प्रति संवेदना व्यक्त की.
कई मीडिया रिपोर्ट में विंडहैम रोटुंडा (ब्रे वायट) के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई गई है.