WWE: भारत पहुंचे जॉन सीना बोलने लगे हिंदी, खली बने 'टीचर' 

Aajtak.in/Sports

9 SEP 2023

Credit: Social Media

डब्लूडब्लूई सुपरस्टार जॉन सीना भारत में हैं. वह WWE Superstar Spectacle 2023 इवेंट के तहत हैदराबाद आए हुए हैं. 

जॉन सीना अपने भारत दौरे पर कई लोगों से मिल रहे हैं, इस दौरान उन्होंने एक्टर कार्ती श‍िवकुमार से भी मुलाकात की. 

वहीं जॉन सीना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वो डब्लूडब्लूई के दिग्गज रेसलर रहे 'द ग्रेट खली' उर्फ दिलीप स‍िंंह राणा के साथ द‍िख रहे हैं. 

खली ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें खली जॉन सीना को हिंदी स‍िखाने की कोश‍िश कर रहे हैं. 

जॉन सीना को हिंदी स‍िखाते हुए खली बोल रहे हैं, " चक दे फट्टे...नप दे गिल्ली, शाम को बॉम्बे, सुबह को दिल्ली." 

वीडियो के अंत में जॉन सीना खली से 'चक दे फट्टे' का मतलब पूछ रहे हैं, पर जॉन सीना को खली इस बात का मतलब नहीं बता पाए. 

जॉन सीना के भारत दौरे को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड थे. इस इवेंट में आने से जॉन सीना ने एक लम्बे समय बाद WWE में वापसी की थी. 

जॉन सीना 16 बार के वर्ल्ड चैम्प‍ियन हैं. रेसलिंग के अलावा जॉन सीना ने कई हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई क‍िताबें भी लिखी हैं.