WWE के इतिहास में ऐसी कई कहानियां हैं जिनका ज़िक्र बार-बार किया गया है. इन्हीं में से एक कहानी थी अंडरटेकर के सात भाइयों की, जो अंडरटेकर की तरह मरते नहीं थे.
Photos: WWE90’s किड्स को यह जरूर याद रहा होगा कि अंडरटेकर और केन के भाई होने की बात बार-बार कही जाती थी, जो एक-दूसरे के दुश्मन बने. लेकिन कभी साथ में भी लड़े.
Photos: WWEहालांकि, यह सिर्फ एक कहानी ही थी और असल में अंडरटेकर, केन का कोई संबंध नहीं रहा. WWE के केन की कहानी क्या है, जानिए...
WWE में KANE कैरेक्टर से मशहूर इस रेसलर का असली नाम Glenn Thomas Jacobs है. मूल रूप से स्पेन के रहने वाले ग्लेन अब अमेरिका के नागरिक हैं.
Glenn ने साल 1992 में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की, तब उनका नाम Angus King हुआ करता था. करीब तीन साल तक उन्होंने इस कैरेक्टर के साथ अलग-अलग रेसलिंग में हिस्सा लिया.
1995 में WWF में उनकी एंट्री हुई, तब उनका नाम Mike Unabomb था. 1997 में उन्होंने अपना नाम केन किया और एक नए करियर की शुरुआत हुई.
केन कैरेक्टर के साथ वह WWE के चैम्पियन भी बने, बाद में उनकी अंडरटेकर के साथ जोड़ी बनी. दोनों की जोड़ी को ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन कहा जाता था.
शुरुआत में केन मास्क पहनकर आते थे, आग के धमाके के साथ उनकी एंट्री होती थी. लेकिन बाद में वह बिना मास्क के भी आए और फैन्स को यह पसंद आया.
55 साल के ग्लेन की 1995 में शादी हुई थी, उनकी दो बेटियां हैं और अब दो पोतियां भी हैं. वह 2018 में अमेरिका की Knox County के मेयर भी बने.