12 SEP 2024
Credit: PTI, Getty, Instagram
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जींद की जुलाना विधानसभा सीट पर दो पहलवान मैदान में हैं.
WWE रेसलर कविता दलाल जो कविता देवी के नाम से भी मशहूर हैं, वह विनेश फोगाट के खिलाफ में चुनावी मैदान में हैं.
लेडी खली के नाम से मशहूर कविता के चुनावी दंगल में उतरने से हरियाणा की जुलाना सीट काफी चर्चित हो गई है. कविता WWE रेसलर खली को अपना गुरु मानती हैं.
कविता को जुलाना से आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है, वहीं विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
वैसे बात कविता की हो तो उन्होंने WWE में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वह सलवार-कमीज पहनकर रिंग में उतरी थीं. वह उससे पहले MMA फाइटर भी रह चुकी हैं.
कविता यूपी के बागपत शहर में मौजूद बिनौली के बिजवाड़ा गांव की रहने वाली हैं. महिला पहलवान कविता देवी ने WWE (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) में डेब्यू 2017 में किया था. एक इंस्टा पोस्ट में उन्होंने दलीप सिंह राणा (खली) को अपना गुरु बताया था.
चूंकि जुलाना की लड़ाई में दो रेसलर एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और देश को मेडल जिता चुकी हैं.
कविता ने 2016 में साउथ एशियन गेम्स में फ्रीस्टाइल रेसलिंग की 75 किग्रा कैटगरी में गोल्ड मेडल जीता था. वह WWE में उतरने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर हैं.
दूसरी ओर कविता के सामने विनेश फोगाट हैं, जो 2019 और 2022 की वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता हैं. 2014, 2018, 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट हैं.
वहीं विनेश ने 2018 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता तो 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ और एशियन चैम्पियनशिप में कई बार मेडल जीते हैं.
पेरिस ओलंपिक में 30 वर्षीय विनेश ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर रजत पदक पक्का कर लिया था.
लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले वह अयोग्य घोषित कर दी गईं, क्योंकि उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक था.
अब बात जुलाना सीट को हो तो विनेश और कविता के इतर बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी और जेजेपी ने अपने मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को मैदान में उतारा है.
जींद जिले की इस सीट पर बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है. कांग्रेस इस सीट पर 2005 में जीती थी.