WWE की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है और रेसलर्स को हर कोई फॉलो करता है.
पुराने जमाने के WWE दिग्गज Hulk Hogan की फाइट भी भारत में काफी वायरल होती हैं.
69 साल के Hulk Hogan अब काफी बीमार हैं और लाठी के सहारे उन्हें चलना पड़ रहा है.
Hulk Hogan की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं.
Hulk Hogan ने कुछ वक्त पहले एक सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद वह पैरों को महसूस नहीं कर पा रहे थे.
अभी हाल ही में उन्हें फ्लोरिडा में देखा गया, जहां वह एक स्टिक के सहारे चल रहे थे.
Hulk Hogan ने WWE में कई यादगार फाइट लड़ी हैं, इसके अलावा वह एक एक्टर भी हैं.