21 DEC 2024
मशहूर मैक्सिकन पहलवान और WWE लीजेंड रे मिस्टीरियो सीनियर का 66 साल की उम्र में निधन हो गया.
Credit: WWE
मिस्टीरियो सीनियर WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के चाचा थे. उनका असली नाम मिगुएल एंजेल लोपेज डायस था.
रे मिस्टीरियो सीनियर ने साल 1976 में अपने करियर की शुरुआत की और 2009 में रिटायर हुए. मिस्टीरियो सीनियर की मृत्यु, रे मिस्टरियो के पिता रॉबर्ट गुटिरेज की मृत्यु के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है.
मिस्टीरियो सीनियर का जन्म 1955 में तिजुआना (मेक्सिको) में हुआ था. कुश्ती में आने से पहले उन्होंने मुक्केबाजी में हाथ आजमाया था.
मिस्टीरियो सीनियर ने एक बार WWA वर्ल्ड जूनियर लाइट हैवीवेट चैम्पियनशिप जीती. जबकि भतीजे रे मिस्टीरियो के साथ WWA टैग टीम चैम्पियनशिप भी अपने नाम की.
मिस्टीरियो सीनियर के भतीजे रे मिस्टीरियो अब भी WWE में एक्टिव हैं. रे मिस्टीरियो भी अपने चाचा की तरह फाइट के वक्त मास्क पहनते हैं.
बता दें कि लुचा लिब्रे विरासत के मुताबिक मेक्सिन मूल के रेसलर्स के मास्क पहनने की परंपरा रही है.