WWE की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है. हॉल ऑफ फेमर और रेसलिंग लीजेंड टेरी फंक अब हमारे बीच नहीं रहे.
टेरी फंक का 79 साल की उम्र में बुधवार (23 अगस्त) को अमेरिका के इंडियाना में निधन हो गया.
फंक ने 1960 के दशक में अपनी रेसलिंग जर्नी शुरू की. 1975 में उन्होंने जैक ब्रिस्को को हराकर एनडब्ल्यूए विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम की.
फंक को हार्डकोर रेसलिंग के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है. फंक ने 1985 में अपने भाई डोरी फंक जूनियर के साथ WWE में डेब्यू किया.
टेरी फंक अपने जोखिम भरे मूव्स के लिए काफी फेमस थे. टेरी फंक 70 साल की उम्र में भी रेसलिंग करते हुए नजर आए थे.
फंक ने साल 2017 में रिटायरमेंट लिया था. तब उनकी उम्र 73 साल थी. टेरी फंक को 2009 में उनके भाई डोरी फंक के साथ WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
टेरी फंक एक बेहतरीन एक्टर भी थे. उन्होंने 'रोडहाउस', 'पैराडाइज एली' और 'ओवर द टॉप' जैसी फिल्मों में अभिनय किया.