WWE की दुनिया के कई ऐसे सितारे हैं, जिनके नाम अलग-अलग रिकॉर्ड दर्ज हैं. मार्क हैनरी ऐसे ही एक स्टार हैं, जिन्हें दुनिया का सबसे मज़बूत व्यक्ति कहा जाता है.
51 साल के मार्क हैनरी WWE के सबसे बड़े सितारों में से एक रहे हैं. WWE में रेसलिंग से पहले वह पावरलिफ्टर के तौर पर भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.
करीब 25 साल के WWE करियर में मार्क हैनरी ने कई कमाल की फाइट खेली हैं, इनमें जॉन सीना से लेकर अंडरटेकर और अन्य बड़े सितारों को वह मात दे चुके हैं.
अमेरिका में जन्मे मार्क हैनरी का असली नाम Mark Jerrold Henry है. उन्होंने दो बार WWE वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं, साथ ही ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुके हैं.
स्कूल के वक्त से ही मार्क हैनरी ने वेटलिफ्टिंग में नाम कमाना शुरू कर दिया था. 18 साल की उम्र में उन्हें The World's Strongest Teenager कहा जाने लगा था.
19 साल की उम्र में उन्होंने 1992 ओलंपिक में हिस्सा लिया था, तब वेट लिफ्टिंग में वह 10वें नंबर पर आए थे.
अगर रेसलिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 1996 से WWE में रेसलिंग शुरू की. साल 2017 तक वह अलग-अलग स्टेज पर रेसलिंग करते नज़र आए.
साल 2018 में मार्क हैनरी को WWE के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, उनका नाम बिग शो के साथ आया था. वह कई टीवी शो और फिल्मों में दिख चुके हैं.
मार्क हैनरी की एक तस्वीर काफी वायरल होती है, जिसमें वह आर्मी के एक टैंक को अकेले धक्का देते हुए दिख रहे हैं.