WWE की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. भारत में भी इसके फैन्स की तादाद करोड़ों में हैं.
PIC: Getty/TwitterWWE के सुपरस्टार द मिज की भी कहानी काफी दिलचस्प है. एक बार द मिज को लॉकर रूम में चिकन खाना भारी पड़ गया था.
मिज ने एक डॉक्यूमेंट्री में इस बात का खुलासा किया था. पूरा वाकया यह 2006 की बात है, जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में थे.
मिज WWE के नियमों से पूरी तरह वाकिफ नहीं थे और लॉकर रूम में रेफरी स्कॉट आर्मस्ट्रांग के बैग पर चिकन खाने लगे, जिससे वह बैग गंदा हो गया.
मिज की यह हरकत WWE के सुपरस्टार रह चुके क्रिस बेनोइट की नजरों में कैद हो गई. उन्होंने द मिज को लॉकर रूम से बाहर जाने की सजा सुनाई. मिज इसके बाद छह महीने तक लॉकर रूम में नहीं लौट पाए.
PIC: Getty/Twitter6 महीने के बाद द मिज ने रिंग में द अंडरटेकर का सामना किया. उस फाइट के बाद से मिज को अन्य सुपरस्टार्स के साथ WWE लॉकर रूम का उपयोग करने की अनुमति दी गई.
PIC: Getty/Twitter42 साल के मिज अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. मिज दो बार WWE चैम्पियनशिप और 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप में विजेता रह चुके हैं.