WWE की फैन फॉलोइंग भारत समेत दुनिया के कई देशों में है. करीब 150 देशों में इसका प्रसारण होता है.
Photos: WWEभारत में फैन्स WWE के नए एपिसोड का इंतजार करते हैं और अपने पसंदीदा रेसलर को हर वक्त फॉलो भी करते हैं.
Photos: WWEअगर आप WWE देखते हैं तो आपको दो शब्द बार-बार सुनाई देते होंगे, जो WWE RAW और WWE SMACKDOWN हैं.
Photos: WWEआखिर इन दोनों में क्या अंतर है, क्या दोनों की फाइट में भी अंतर होता है, जानिए...
WWE मुख्य रूप से हर हफ्ते में दो एपिसोड रिलीज़ करता है, एक सोमवार को और दूसरा शुक्रवार को.
RAW WWE का शुरुआती शो है जो 1993 में शुरू हुआ था, यह शो हर सोमवार को रिलीज़ होता है. RAW ही WWE का मेन इवेंट है, जिसमें सभी बड़े रेसलर, अलग-अलग स्टोरीलाइन पेश किए जाते हैं.
1999 में WWE ने स्मैकडाउन को लॉन्च किया, जो शुक्रवार को रिलीज़ होता है. यह पहले ही शूट हो जाता है और इसे शुक्रवार के अलावा अलग-अलग दिन प्ले किया जाता है.
अभी भी कई देशों में WWE RAW को अधिक तवज्जो दी जाती है, दोनों के इवेंट लाइव शूट होते हैं. जिनमें WWE के सभी स्टार रोस्टर के हिसाब से हिस्सा लेते हैं.