WWE की खुमारी पूरी दुनिया में है और इसके फैन्स की तादाद करोड़ों में है. WWE में पुरुषों की तरह महिला रेसलर्स को भी बंपर सैलरी मिलती है.
PIC: Instagramबेकी लिंच WWE में सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला रेसलर्स हैं. लिंच का वार्षिक वेतन 3 मिलियन डॉलर (लगभग 24.85 करोड़ रुपये) है.
रोंडा राउजी दूसरी सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला स्टार हैं. रोंडा की सैलरी 2.1 मिलियन डॉलर (लगभग 17.39 करोड़ रुपये) है. रोंडा ने तीन साल के ब्रेक के बाद WWE में वापसी की है.
WWE से करार करने के बाद चार्लोट फ्लेयर ने काफी नाम कमाया है. चार्लोट तीसरी सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला स्टार हैं. उनकी सैलरी 1.1 मिलियन डॉलर (लगभग 9.11 करोड़ रुपये) है.
PIC: InstagramNXT में लगभग तीन साल तक प्रतिस्पर्धा करने के बाद एलेक्सा ब्लिस जुलाई 2016 में पहली बार स्मैकडाउन का हिस्सा बनीं. एलेक्सा की सैलरी 3.50 लाख डॉलर (लगभग 2.89 करोड़ रुपये) है.
असुका साल 2015 से WWE का एक अहम किरदार रही हैं. असुका फिलहाल मंडे नाइट रॉ में एक्टिव हैं और उनकी एलेक्सा ब्लिस से भी भिड़ंत हो चुकी है. असुका सालाना 3.50 लाख डॉलर (लगभग 2.89 करोड़ रुपये) का वेतन पाती हैं.
स्मैकडाउन चैम्पियन रह चुकीं बेली ने 2012 में WWE के साथ करार किया था. मेन इवेंट के लिए डेब्यू से पहले बेली ने NXT में लगभग चार साल बिताए. बेले की सालाना सैलरी 3.50 लाख डॉलर है.
PIC: Instagram