WWE की लोकप्रियता दुनिया भर में है और इसमें भाग लेने वाले स्टार्स को बंपर सैलरी मिलती है.
VID: Twitterब्रॉक लैसनर WWE में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सुपरस्टार हैं. ब्रॉक लैसनर सालाना लगभग 12 मिलियन डॉलर (लगभग 99.31 करोड़ रुपये) कमाते हैं.
WWE में पार्ट-टाइमर होने के बावजूद जॉन सीना को प्रति वर्ष 8.5 मिलियन डॉलर (लगभग 70.35 करोड़ रुपये) मिलते हैं.
WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस को 5 मिलियन डॉलर (लगभग 41.38 करोड़ रुपये) को सैलरी मिलती है.
WWE के CCO और दिग्गज रेसलर ट्रिपल एच सालाना 3.2 मिलियन डॉलर (लगभग 26.48 करोड़ रुपये) कमाते हैं.
बेकी लिंच WWE में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वूमेन्स प्लेयर हैं. बेकी की सैलरी 3 मिलियन डॉलर (लगभग 24.82 करोड़ रुपये) है.
वेबसाइट एथलेटिक के मुताबिक WWE के मेन रोस्टर में शामिल सुपरस्टार का सबसे न्यूनतम वेतन 2.5 मिलियन डॉलर (20.69 करोड़) रुपये होता है.