WWE के इतिहास में ऐसे कई कैरेक्टर्स हुए हैं, जो सिर्फ लड़ाई ही नहीं बल्कि अपने लुक से भी खौफ बनाए रखते थे.
Photos: WWEऐसे ही रेसलर हैं Bray Wyatt, जिन्होंने WWE में कई ऐसे कैरेक्टर्स प्ले किए हैं जो काफी पॉपुलर रहे हैं.
Photos: WWEऐसा ही एक कैरेक्टर The Fiend का है, जिसे सबसे डरावने कैरेक्टर्स में से एक माना जाता है. इसकी कहानी क्या है, जानिए...
Photos: WWE35 साल के Bray Wyatt अमेरिका के स्टार रेसलर हैं, जो WWE में काफी पॉपुलर हैं. वह पिछले एक दशक से रेसलिंग कर रहे हैं.
Photos: WWEइस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग कैरेक्टर्स निभाए हैं, लेकिन इनमें सबसे पॉपुलर कैरेक्टर The Fiend का रहा है. जो एक मास्क पहनकर आता था.
Photos: WWEBray Wyatt ने हॉरर फिल्मों को देखकर इस कैरेक्टर को गढ़ा था, इसके लिए एक स्पेशल मास्क भी बनाया गया. एक अनोखी ड्रेस, डरावने ग्लव्स पहनकर वो रिंग में आते थे.
Photos: WWEकई फाइट में The Fiend पूरे रिंग में अंधेरा कर देते थे और फिर हमला करते थे. इसके अलावा वह एक स्पेशल रूम बनाते थे, जिसमें वह टॉर्चर करते थे.
Photos: WWEThe Fiend ने अपने साथ बीच-बीच में कई सब-कैरेक्टर भी जोड़े, जिसमें पपेट, पिग बॉय जैसे कैरेक्टर शामिल थे.