WWE की स्टार रहीं चेल्सिया ग्रीन अपने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी लाई हैं.
माना जा रहा है कि जल्द ही चेल्सिया ग्रीन फेमस मैग्ज़ीन
प्लेबॉय के साथ नज़र आ सकती हैं.
चेल्सिया ग्रीन ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिए हैं.
WWE छोड़कर Impact Wresting से जुड़ी चेल्सिया ग्रीन ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह 'प्लेबॉय' के साथ जल्द कुछ मज़ेदार करने वाली हैं.
चेल्सिया ग्रीन ने कहा है कि ये क्या और कैसा होगा, वह अभी सबकुछ साझा नहीं कर सकती हैं, लेकिन फैंस को अच्छा ज़रूर लगेगा.
चेल्सिया के मुताबिक, इस बार ये कोई फोटोशूट नहीं होगा. ये सिर्फ एक डिजिटल प्रोजेक्ट है.
चेल्सिया ग्रीन इंस्टाग्राम की भी बड़ी स्टार हैं, जो लगातार फैंस के लिए अपनी तस्वीरें डालती रहती हैं.
हाल ही में चेल्सिया ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसमें उन्होंने सेमी-न्यूड पोज़ दिए थे.
30 साल की चेल्सिया ने रिंग ऑफ ऑनर, नेशनल रेसलिंग एलायंस में हिस्सा लिया हुआ है.
वह WWE में चेल्सिया ग्रीन जबकि इंपैक्ट रेसलिंग में लॉरेल वैन नेस के नाम से रिंग में उतरती हैं.
2014 में जब स्टेफनी मैकमोहन और ब्राइ बेला की मशहूर फाइट हुई थी, उस वक्त चेल्सिया भी शामिल हुई थीं.
तभी से ग्रीन WWE का हिस्सा बनी थीं और 2015 में अपने असली नाम के साथ रिंग में उतरी थीं.
उधर, WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो की बेटी आलिया गुटीरेज़ ने रिंग में उतरने की दिलचस्पी दिखाई है.
रे मिस्टीरियो की गिनती WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में होती है.
रे से पूछा गया था कि उनका बेटी के रिंग में उतरने पर क्या रिएक्शन रहेगा.
आलिया इससे पहले भी कई बार WWE के इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं.
वह रिंग में नहीं उतरी हैं लेकिन अपने पिता की कई फाइट में वह शामिल रही हैं.
इसके अलावा उनकी कई WWE स्टार्स से दोस्ती भी चर्चा में रह चुकी है.
आलिया ने साल 2020 में WWE की स्क्रीन पर झलक दिखाई थी.
आलिया ने सबके सामने Murphy को KISS करके सभी को चौंका दिया था.
रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक भी इस वक्त WWE के स्टार हैं.
हाल ही में बाप-बेटे की जोड़ी ने एक साथ रिंग में कदम रखा था.
आलिया लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
आलिया की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल होती रहती हैं.