WWE की दुनिया में कई ऐसे स्टार रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग उपलब्धियों से नवाज़ा गया है. ऐसी ही एक महिला रेसलर थीं, जिन्हें दुनिया के अनोखे अजूबों में एक कहा जाता था.
Photos: WWEअमेरिका की रहने वालीं Joan Marie Laurer जो WWE में Chyna नाम से जानी जाती थीं. Chyna को WWE की सबसे पॉपुलर महिला रेसलर्स में से एक माना जाता था.
Photos: WWEChyna ने 1995 में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह 1997 में WWE के साथ जुड़ीं. WWF (अब WWE) में Chyna D-Generation X ग्रुप के साथ नज़र आती थीं.
Photos: WWEChyna की खास बात यह थी कि वह पुरुष और महिला दोनों रेसलिंग में उतरीं और दोनों में ही वह सफल भी रहीं. Kurt Angle के खिलाफ भी उन्होंने पॉपुलर मैच जीता.
Photos: WWEChyna ने रेसलिंग के अलावा एक्टिंग और मॉडलिंग में भी अपना करियर बनाया. इतना ही नहीं वह एडल्ट फिल्मों भी नज़र आईं. साल 2004 में उन्होंने एडल्ट फिल्मों में डेब्यू किया.
Photos: WWEChyna ने करीब 6 एडल्ट फिल्मों में काम किया, इनमें से कुछ फिल्मों को अवॉर्ड मिला और विवादों में भी रही थीं. वह प्लेबॉय के कवर में भी नज़र आईं.
Photos: WWE46 साल की उम्र में साल 2016 में Chyna की मौत हुई. कई दिनों तक जब वह गायब रहीं तब उनके मैनेजर ने उन्हें ढूंढा तो वह घर में मृत मिली थीं. उनकी मौत का कारण ओवरडोज़ बताया गया था.
Photos: WWE