13 JUL 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है. 12 जुलाई को इस कपल की शाही शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई.
इसमें देश-विदेश के वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की.अंबानी परिवार की इस शादी को सालों तक याद रखा जाएगा.
इस शादी में क्या देसी क्या विदेशी हर क्षेत्र के बड़े-बड़े लोग और दिग्गज सेलिब्रिटी शामिल हुए.
अनंत और राधिका की इस शादी में शामिल होने के लिए WWE के स्टार जॉन सीना भी आए.
जॉन सीना अनंत और राधिका की शादी में ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए. वहीं उनके सिर पर साफा भी बंधा था.
सीना ढोल की थाप सुनकर काफी खुश नजर आए. उनका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में जॉन सीना ने 'यू कांट सी मी' स्टाइल में भांगड़ा मूव्स किया.
WWE फैन्स यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि 'यू कांट सी मी' जॉन सीना के WWE करियर से सम्बंधित है.
'यू कांट सी मी' गेस्चर सीना ने अपने भाई सीन के साथ अपने रैप एल्बम के लिए हिप-हॉप बीट्स के लिए बनाई थी.
फिलहाल तो जॉन सीना का अंबानी की शादी में किया गया डांस स्टेप इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. नेटिजेंस ने इस पर प्रतिक्रिया दी और लिखा- देसी सीना ऑन फायर.