Aajtak.in/Sports
WWE की स्टार रही जापानी रेसलर कैरी साने (Kairi Sane) एक बार फिर रिंग में वापसी करने जा रही हैं.
रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के मुताबिक, 34 साल की कैरी साने इसी साल नवंबर में लौट सकती हैं.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जापानी स्टार कैरी को जापान में 2 तारीखें मिली हैं. उनका शेड्यूल तय है.
बता दें कि स्टार रेसलर कैरी ने 2017 में डेब्यू किया था. इसके बाद वो 2021 तक रिंग में टक्कर देती रहीं.
वो जापानी रेसलिंग टीम काबुकी वॉरियर्स का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने कई बड़ी फाइट शानदार अंदाज में जीती हैं.
कैरी ने WWE में दमदार प्रदर्शन किया. साथ ही NXT महिला चैम्पियनशिप भी अपने नाम की थी.
कैरी ने नवंबर 2022 में IWGP महिला चैम्पियन के उद्घाटन टूर्नामेंट में mayu iwatani को हराया था.