5 शादी कर चुका है WWE का स्टार रेसलर, 75 साल की उम्र में लेने जा रहा है तलाक

26 SEP 2024

Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA 

WWE के स्टार रेसलर रिक फ्लेयर ने अपनी पांचवीं पत्नी वेंडी बार्लो से तलाक का ऐलान किया है. इन दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी.

रेसलर रिक फ्लेयर ने वेंडी बार्लो के साथ अपनी पांचवीं शादी की थी. 2022 में एक दूसरे से कुछ दिनों के ल‍िए अलग भी रहे थे. लेकिन 6 साल बाद अब यह तलाक ले रहे हैं.

रिक फ्लेयर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक का ऐलान किया है. साथ ही अपनी पत्नी को 13 साल साथ रहने के लिए धन्यवाद दिया है.

रेसलर ने अपने पोस्ट में लिखा ‘वेंडी और मैंने 13 साल बिताएं हैं और कई तरह के उतार चढ़ाव भी देखा है. अब हमने अलग होने के फैसला किया है. उन्होंने 2017 में मेरे बुरे समय में बहुत साथ दिया है. जिसका मैं धन्यवाद नही कर पाऊंगा’

पोस्ट में आगे लिखा ‘अभी दोनों अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और मेरे और उनके शेड्यूल के साथ इसे पूरा करना मुश्किल हो जाता है. मैं उन्हें उनके प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं देता हूं, और मुझे पता है कि वह मेरे प्रोजेक्ट का समर्थन करती हैं’.

उन्होंने अपनी पहली शादी 1971 में लेसली गुडमैन से की थी. जिसके बाद रिक ने 4 और शादियां की.

रिक फ्लेयर 1970  के दशक से ही रेसलिंग के दुनिया में कदम रख चुके हैं. वह अपनी फाइटिंग के दौरान काफी फेम्स रहे है. वह विरोधियों के पछाड़ने के बाद 'वू' करके चिल्लाते थे.

रिक फ्लेयर ने अपने करियर में JCP, WWE WWF, WCF TNA में भी काम किया है. रिक दूसरा फेमस नाम ‘द नेचर बॉय’ भी रहा है.