Date: 12.02.2023
By: Aajtak Sports

करोड़ों में कमाते हैं WWE के सुपरस्टार, जानें कितनी फीस

WWE 

भारत में WWE की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग हैं और लोग इनकी फाइट को काफी देखते हैं.

Photos: WWE 

WWE के कई सुपरस्टार्स भारत में हिट हैं, साथ ही वह इन शो के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

WWE की फाइट से स्टार रेसलर कितना पैसा कमाते हैं, आइए जानते हैं... 

Pic Credit: Getty Images

WON की रिपोर्ट के मुताबिक, Brock Lesnar WWE से हर साल करीब 5 मिलियन डॉलर कमाते हैं.

Pic Credit: Getty Images

मौजूदा वक्त में Roman Reigns भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेसलर हैं, वह हर साल 4-5 मिलियन डॉलर कमाते हैं.

Pic Credit: Getty Images

विन्स मैकमोहन की सालाना सैलरी 2 मिलियन डॉलर है, हालांकि उन्हें WWE से बाकी भी कमाई होती हैं.

Pic Credit: Getty Images

ट्रिपल-H अब WWE में स्टेज और बैकस्टेज काम करते हैं, उनकी सैलरी करीब 3 मिलियन डॉलर है.

Pic Credit: Getty Images