भारत में WWE की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग हैं और लोग इनकी फाइट को काफी देखते हैं.
Photos: WWEWWE के कई सुपरस्टार्स भारत में हिट हैं, साथ ही वह इन शो के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं.
WWE की फाइट से स्टार रेसलर कितना पैसा कमाते हैं, आइए जानते हैं...
WON की रिपोर्ट के मुताबिक, Brock Lesnar WWE से हर साल करीब 5 मिलियन डॉलर कमाते हैं.
मौजूदा वक्त में Roman Reigns भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रेसलर हैं, वह हर साल 4-5 मिलियन डॉलर कमाते हैं.
विन्स मैकमोहन की सालाना सैलरी 2 मिलियन डॉलर है, हालांकि उन्हें WWE से बाकी भी कमाई होती हैं.
ट्रिपल-H अब WWE में स्टेज और बैकस्टेज काम करते हैं, उनकी सैलरी करीब 3 मिलियन डॉलर है.