कोहली के बाद WWE स्टार पहुंचा प्रेमानंद महाराज की शरण में... सता रही ये टेंशन

12 Jan 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं. वो हाल ही में अपने परिवार के साथ वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे थे.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

कोहली के ठीक बाद अब एक WWE स्टार भी महाराज की शरण में पहुंचा है. यह स्टार रेसलर शैंकी सिंह उर्फ ​​दिलशेर शैंकी हैं.

शैंकी ने महाराज जी को बताया है कि वो भारतीय रेसलर वीर महान उर्फ रिंकू सिंह के साथ WWE में फाइट लड़ते हैं. दिलशेर शैंकी हैं.

वीडियो...

वीर महान भी कई बार प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे हैं. कई बार देखा गया है कि वीर महान महाराज जी के बॉडीगार्ड भी बने हैं.दिलशेर शैंकी हैं.

शैंकी ने महाराज जी से पूछा कि वो फाइटिंग के लिए काफी यात्रा करते हैं, जबकि उनके वृद्ध माता-पिता उन्हें भारत में ही साथ रहने के लिए कहते हैं. यह उन्हें टेंशन सता रही है?

इस पर महाराज जी ने कहा- पैसे देकर किसी एक व्यक्ति को माता-पिता की सेवा में रखना चाहिए और जल्दी-जल्दी उनके पास आया जाया करो. ऐसा करना पड़ेगा.

वीडियो...